भारतीय मानवाधिकार पार्टी ने मांगा नागरिकता प्रमाणपत्र #KhulasaTV
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). भारतीय मानवाधिकार पार्टी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर मांगा नागरिकता प्रमाणपत्र। पार्टी के अध्यक्ष लोकनाथ चौधरी ने मीडिया को बताया कि उनकी मांग है कि 25 जनवरी 2020 तक वोटर बन चुके सभी भारतीयों को सरकार द्वारा नागरिकता प्रमाणपत्र दिया जाना चाहिए।
श्री चौधरी ने बताया कि 1951 से भारतीय वोटर MP और MLA का नियमानुसार चुनाव कर रहे हैं पर अभी तक किसी को नागरिकता प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है जो गलत प्रतीत होता है। नागरिकता प्रमाणपत्र से सभी भारतीय गौरव का अनुभव करेंगे और नागरिकता संबंधी विवादों पर लगाम लगाई जा सकेगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकनाथ चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रकाश तिवारी, जिलाध्यक्ष वीना अग्रवाल, किदवई नगर विधानसभा अध्यक्ष रम्भा मिश्रा, गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें