Breaking News

पुण्यतिथि पर याद किये गये जननायक कर्पूरी ठाकूर #KhulasaTV

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर जननायक कर्पूरी सेना के तत्वावधान में जे-सेक्टर, आवास विकास-1, कल्यानपुर, कानपुर नगर स्थित कर्पूरी ठाकुर पार्क व उपवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जननायक कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्याम नारायण सिंह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस मौके पर राष्ट्रीय प्रमुख श्याम नारायण सिंह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि आज हम गरीबों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि मना रहे हैं तथा अन्य दल भी उनकी जयंती व पुण्यतिथि पर उनका महिमामंडन करते हैं, लेकिन हम उन्हें महापुरूष के रूप याद करते हैं और वो लोग अति पिछड़ों के वोट के लालच में उन्हें याद करते हैं। यदि इन्हें अति पिछड़ों से प्रेम होता तो बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी कर्पूरी फार्मूला लागू करा दिया होता। इस मौके पर एडवोकेट रोहित कुमार सिंह युवा राष्ट्रीय प्रमुख, आदित्य सिंह, डी.के. सिंह जाटव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, डाॅ राम नारायण सविता, एस.बी. सैनी, सुनील कठेरिया, आशा राम सविता, जान मोहम्मद, पप्पू राठौर, बलवीर सिंह यादव, साधना साहू आदि सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं