Breaking News

नागरिकता कानून - कानपुर समेत यूपी के कई इलाकों में बवाल

लखनऊ. नागरिकता कानून को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर, मेरठ और मुजफ्फरनगर में एकबार फिर से उपद्रव शुरू हो गया है। कानपुर स्थित परेड में उपद्रवियों द्वारा पथराव किया गया। इसके बाद पुलिस को स्थितियों पर नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। उधर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में भी जुमे की नमाज के बाद काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया। मुजफ्फरनगर में पथराव और आगजनी की भी ख़बर है।



जानकारी के अनुसार कानपुर स्थित हलीम मुस्लिम कॉलेज से यतीम खाने की तरफ मुंह पर कपड़ा बांधे हुए भीड़ पहुंची और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। बाबूपुरवा के बगाही और मछरिया क्षेत्र से भी प्रदर्शन और आगजनी की ख़बरें सामने आईं हैं। बहराइच व फिरोजाबाद जिले में भी उपद्रवियों ने नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यहां पर उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों के वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। यूपी पुलिस इन उपद्रवियों पर काबू पाने की हर संभव कोशिश में जुटी हुई है। इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं