सपा विधायक अमिताभ बाजपई समर्थकों संग गिरफ्तार
कानपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर दौरे से ठीक पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपई को कानपुर पुलिस ने उनके सैकड़ों समर्थकों संग गिरफ्तार कर लिया है। सपा विधायक ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैट्रो का शिलान्यास करने कानपुर आए हैं। वहीं कानपुर प्रदूषण में नंबर एक है और डेंगू की मार झेल रहा है।
ऐसे में सपा विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मास्क और डेंगू से बचाव की दवाइयां भेंट करने आए थे। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री को यह सामान इसलिए भेंट कर रहे हैं ताकि मुख्यमंत्री जी कानपुर में आकर डेंगू से बच सके। वहीं पुलिस ने उनको ऐसा करने से रोक लिया और गिरफ्तार कर सीधे पुलिस लाइन ले गई है।
(अनुज तिवारी की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें