Breaking News

धूमधाम से मनाया गया विराट आध्यात्मिक सत्संग #KhulasaTV

कानपुर 12 अक्टूबर 2019 (महेश प्रताप सिंह). शनिवार को गुजैनी के सुदामा गेस्ट हाउस में विराट आध्यात्मिक सत्संग धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम स्वामी सुखराम दास परमहंस की अध्यक्षता में किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से स्वामी बृज लाल दास उपस्थित रहे। 


सत्संग का मुख्य उद्देश्य आत्मा का परिचय व्यक्ति को कैसे हो यह उपदेश वरुण महात्मा के द्वारा दिया गया। कई शहरों से आये महात्मा और शिष्यों की उपस्थिति दर्ज की गई। जिससे कार्यक्रम को विशाल रूप दिया गया। मुख्य रूप से स्वामी ब्रजपाल दास, चंद्रभान दीक्षित, वेद पागल भंडार, स्वामी मनी दास महाराज, स्वामी राम बाबू महाराज रहे। कार्यक्रम के संयोजक अरुण सेंगर, रवि केस कुमार, राम दुलारे, रामप्रकाश, केके वर्मा आदि लोग रहे।



कोई टिप्पणी नहीं