Breaking News

सेमिनार में निवेशकों को दिये गये टिप्स #KhulasaTV

कानपुर 12 अक्टूबर 2019 (महेश प्रताप सिंह). शनिवार को अरिहंत कैपिटल मार्केट लिमिटेड कानपुर द्वारा गुरुदेव पैलेस के पास स्थित डीएनजी ग्रांड होटल में एक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में निवेशको को कम पूंजी में अधिक लाभ देने के टिप्स बताये गये। जिसमें कम्पनी के कानपुर प्रभारी संजीव निगम एवं विकास निगम ने निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश के लिए जरूरी जानकारियां दी।


आपको बतादे कि अरिहंत कैपिटल मार्केट लिमिटेड शेयर मार्केट, कमोडिटी और म्यूचुअल फंड में 20 वर्ष पुराना और प्रतिष्ठित नाम है। इस दौरान डीमैट एकाउन्ट, पोर्टफोलियो, मैनेजमेंट सर्विस, म्यूचुअल फंड और कमोडिटी बाज़ार आदि के बारे में निवेशकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर मुख्य शाखा इंदौर के मैनेजर अभिषेक भट्ट और एनएसडीएल के योगेश तिवारी ने निवेशकों से अपने अनुभव शेयर किये।




कोई टिप्पणी नहीं