कांग्रेस नेत्री ने बिना अनुमति किया रोड शो, अब होगी एफआईआर
कानपुर 17 सितम्बर 2019. कांग्रेस नेत्री करिश्मा ठाकुर को काकादेव थाना क्षेत्र में बिना अनुमति रोड़ शो करना भारी पड़ा गया और अब पुलिस मैडम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तैयार है। मंगलवार दोपहर निकले रोड शो में कई कारें और मोटरसाइकिलें शामिल थीं, जबकि इसके लिए पुलिस-प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी।
क्षेत्राधिकारी स्वरूप नगर ने बताया कि मंगलवार दोपहर निकाले रोड शो में कई कारें और मोटरसाइकिलें शामिल थीं। जबकि इसके लिए पुलिस-प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी, फिर भी मैडम ने रोड पर वाहन जुलूस निकाला। थाना प्रभारी काकादेव को इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज करने के लिये निर्देशित कर दिया गया है। रोड शो के दौरान करिश्मा ठाकुर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की जनता के लिये कुछ नहीं किया इसीलिये कांग्रेस ने मुझको गोविन्द नगर से टिकट दिया है, मैं अगर जीती तो सब अधूरे काम पूरे करूंगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें