बढ़े किराये को लेकर एसपी ट्रैफिक को दिया प्रार्थना पत्र
कानपुर 17 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर नगर मे टेम्पो चालकों द्वारा अचानक किराया बढ़ाने को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है। मंगलवार को बर्रा आठ टेम्पो स्टैण्ड के पास नारी जागृति एवं समस्या निदान केन्द्र के द्वारा बिना शासनादेश मनमानी तरीके से बढाये गये किराये को लेकर धरना प्रदर्शन कर एसपी ट्रैफिक को प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्र मे यात्रियों के हस्ताक्षर भी करवाये गये।
प्रबंधक सीमा त्रिपाठी व पूजा दुबे ने खुलासा टीवी संवाददाता को बताया कि 1 सितम्बर से रावतपुर क्रासिंग तक जाने वाले ऑटो और ई रिक्शा वाले एकदम से पांच रुपये प्रति सवारी किराया बढ़ा दिया है। जो किराया 15 रुपये था अब 20 रुपये कर दिया है और जहां 10 रुपये था वहाँ 15 रुपये कर दिया है। जबकि और कही किराया नहीं बढ़ा है। 4 सितम्बर को आरटीओ के अधिकारियों को किराया बढ़ने की सूचना का प्रार्थना पत्र दिया था, पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके चलते आज धरना-प्रदर्शन किया गया। अगर अब इन ऑटो और ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन एसपी ट्रैफिक के आफिस मे दिया जायेगा। इस मौके पर सीमा त्रिपाठी, पूजा दुबे, अनीता, सविता, रूबी, सुमन, नीतू, अनीता मिश्रा, पूर्णिमा त्रिवेदी एवं संध्या अग्निहोत्री मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें