Breaking News

पनकी में शातिर चोर गिरफ्तार

कानपुर 01 सितम्बर 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी में गश्त के दौरान आज पुलिस के हत्थे एक शातिर चोर चढ़ गया। चोर के कब्जे से चरस व चोरी के कई उपकरण व नकद रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


पनकी थाना क्षेत्र के एलएमएल चौराहा इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार रात गश्त कर रहे चौकी इंचार्ज पुष्पराज सिंह को एक संदिग्ध युवक जाता हुआ दिखाई दिया, आवाज देने पर वह भागने लगा। दौड़ा कर पकड़ कर तलाशी ली तो युवक के कब्जे से 110 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक ने अपना नाम पनकी सरायमीता निवासी सुशील गौतम उर्फ बाबा डांसर (22) पुत्र होरीलाल बताया है। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह रात में फैक्ट्री एरिया व आस-पास के रिहायशी इलाकों में चोरी करता है। युवक की निशानदेही पर पनकी पुलिस ने चोरी का लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक बोरी में डेटॉल साबुन आदि सामान व 5250 रुपए नगद बरामद किया है। पूछताछ में युवक ने 18 अगस्त की रात विष्णु पुरी नवाबगंज निवासी सानिध्य चौधरी की पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट वन में माइक्रोनी व पास्ता बनाने की फैक्ट्री में हुई लगभग चार लाख की चोरी व एक और चोरी कबूल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।




कोई टिप्पणी नहीं