सावन के पहले सोमवार पर परमठ मंदिर में उमडा भक्तों का सैलाब
कानपुर 22 जुलाई 2019 (सूरज वर्मा).
सिविल लाइन्स के परमठ मंदिर में सावन के पहले सोमवार के अवसर पर आज
भक्तों का सैलाब उमड पडा। दूर दराज से आए भक्तों में भगवान शिव के दर्शन
करने के लिये अपार उत्साह नजर आया। बाबा के भक्तों ने देर रात से ही घंटो
लाइन लगा कर महादेव के दर्शन किए। महिलाओं बच्चों व युवाओं में आज एक अलग
ही जोश दिखाई पड़ा।
सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा अन्य थानों के फोर्स समेत भारी पुलिस बल देर रात से ही मंदिर में तैनात रहा। रात 2 बजे पट खुलते ही कतार में लगे भक्तों ने बाबा के दर्शन प्रारम्भ कर दिये, शिव भक्तों ने दूध एवं पुष्प अर्जित कर महादेव का अभिषेक किया। बम भोले के जयकारों से परमट दरबार के गलियारों में गूँज उठे। कहा जाता है की आज के दिन बाबा से मांगी गई मन्नत जल्द पूरी होती है। भगवान शिव बहुत भोले हैं, यदि कोई भक्त सच्ची श्रद्धा से उन्हें सिर्फ एक लोटा पानी भी अर्पित करे तो भी वे प्रसन्न हो जाते हैं। इसीलिए उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें