Breaking News

भोजन बैंक कर रहा है गरीबों की भूख मिटाने का प्रयास

कानपुर 22 जुलाई 2019 (गुड्डू सिंह). भोजन बैंक सेवा समिति द्वारा लगातार 123 सप्ताह से भोजन बैंक की लंगर सेवा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जारी है। इसमें  आज कढ़ी, चावल, रोटी, अचार, पीने का पानी और कपड़े बांटे गए। अध्‍यक्ष विकास मिश्रा ने बताया कि 4 अगस्त से  कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के साथ साथ  लंगर सेवा की एक इकाई  हैलट अस्पताल  में  चलेगी  जो भोजन, गरीबों एवं असहाय भूखे लोगों की भूख दूर करेगी। 




इस कार्यक्रम में श्रीमती मिथिलेश दुबे, आरती एंजल, शीलू वर्मा, नीतू वर्मा, सुरभी वर्मा, चांदनी, अर्चना तिवारी, रितिका, नीलम गौतम, प्रिया शर्मा, शिवानी, स्नेहा दुबे, प्रियंका पांडे, अंशिका दुबे, खुशबू झा, मोहिनी वर्मा, अर्चना चंद्र, साधना गुप्ता, पंकजा सिंह, जमीन खान, अमन सलूजा, हर्षित श्रीवास्तव, शिवम दिवेदी, आशीष सिंह, अमित सिंह, अनुराग सिंह, चंदन सिंह, रवि गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं