कानपुर जीआरपी को मिली बड़ी सफलता, पकड़े 4 शातिर
कानपुर 08 जुलाई 2019 (महेश प्रताप सिंह). सघन अभियान के तहत आज कानपुर सेंट्रल में जीआरपी कानपुर द्वारा चार शातिर अभियुक्तों नन्हे राजा पुत्र मुन्नी निवासी जालौन, मोहम्मद कासिम पुत्र शकील निवासी काजीगड़ी उन्नाव, राजन पुत्र रुद्र निवासी फेथफुलगंज थाना रेलबाजार कानपुर नगर, गुलफाम पुत्र पप्पू बादशाह निवासी मछरिया थाना नौबस्ता कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके कब्जे से कुल 26 मोबाइल, तीन सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल कुल कीमत करीब 5,50,000/-रुपये का माल बरामद कर जेल भेजा गया। जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये अभियुक्त गण पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं। बताया पकड़े गये शातिर जब ट्रेन आउटर पर धीमी होती है तो ये खिड़की से मोबाइल और पर्स चोरी कर लूट को अंजाम देते हैं। कानपुर सेंट्रल जीआरपी को बहुत दिनों से इन शातिरों की तलाश थी जो आज पूरी हुई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें