पनकी पुलिस ने मोबाइल लुटेरे को किया गिरफ्तार
कानपुर 24 मई 2019 (महेश प्रताप सिंह). एसएसपी महोदय द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों की धड़ पकड़ अभियान के क्रम में पनकी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पनकी पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को लूटे हुये मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
पनकी थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को मौरंग मंडी स्थित सुलभ शौचालय के पास चौकी क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में वाहनों की चेकिंग के दौरान शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में लुटेरे ने अपना नाम शिवा गिहार (19) पुत्र जयकरण निवासी थाना सचेंडी बताया है। तलाशी में उसके पास से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिसके संबंध में थाना पनकी में पहले से मुकदमा पंजीकृत था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, एस.आई विवेक कुमार चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया, कांस्टेबल महेन्द्र पाल, कांस्टेबल उमेश कुमार की भूमिका प्रमुख रही।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें