सीआईएसएफ ने लाइफ सेविंग टेक्निक के बारे में लोगों को किया जागरूक
कानपुर 04 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह). सीआईएसएफ पीटीपीएस पनकी इकाई में बुद्धवार को लाइफ सुरक्षा टेक्निक के बारे में सिखाया व लोगों को जागरूक किया गया। पनकी के सीआईएसएफ कैंपस में सीपीआर एवं लाइफ सेविंग टेक्निक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहां पर उपस्थित लोगों को सीपीआर करने का सही तरीका बताया गया और लोगों को डमी के माध्यम से कराया व सिखाया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य था कि यह सिस्टम सभी लोगों को सिखाया जाना चाहिए। जैसे अचानक किसी को रास्ते में कहीं पर ह्रदय गति रुक जाने से कोई आघात पहुंच जाता है तो इस टेक्निक की मदद से किसी की भी जान बचाई जा सकती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डिप्टी कमांडेंट ए.के सिंह की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर महेंद्र, डॉ० हितेंद्र महाजन, डॉ० एस० एन० शुक्ला, डॉ० अपूर्ण संदीप मिश्रा, सह कमांडेड जी.बी सिंह तथा विद्युत परिषद इंटर कॉलेज के अध्यापक व सैकड़ों छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें