कानपुर सेंट्रल स्थित कमसम रेस्टोरेंट में खराब खाने को लेकर हुआ विवाद
कानपुर 28 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). खराब खाने को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बाद भी कानपुर सेंट्रल की खान पान व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा । बीती रात कानपुर सेंट्रल में बने कमसम रेस्टोरेंट में खराब खाने को लेकर काफी विवाद हो गया।
कस्टमर के अनुसार कमसम रेस्टोरेंट में जो खाना गत रात कस्टमर को परोसा गया वो बासी था। जब इसकी शिकायत कस्टमर ने की तो कमसम रेस्टोरेंट के कर्मचारी बहस पर उतारू हो गये। देखते ही देखते कहासुनी विवाद में बदल गई। बताते चलें कि खराब खाने को लेकर यहां ये पहली घटना नहीं है। कानपुर सेंट्रल में गत कई सालों से ये शिकायतें आती रहती हैं, अधिकारी कुछ समय तो ध्यान रखते हैं पर मामला ठंडा होने पर दोबारा फिर वही कार्य शुरू हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें