कांग्रेसियों ने किया राजाराम पाल का स्वागत
कानपुर 14 मार्च 2019(अजय श्रीवास्तव). कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला संयोजक विष्णु कुशवाहा ने राजाराम पाल को अकबरपुर से प्रत्याशी बनाए जाने पर नौबस्ता नारायण पुरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनको सम्मानित कर शुभकामनाएं दी और कार्यकर्ताओं संग राजाराम पाल के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क किया।
बैठक में राजाराम पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई बढ़ती जा रही है। कांग्रेस की सरकार होती तो सबसे पहले महंगाई पर लगाम लगाएगी। भाजपा ने 2014 में जो वादे किए थे उनमें से किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। राफेल के पेपर चोरी हो रहे हैं, जिससे लगता है कि चौकीदार चोर है। बैठक और जनसम्पर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से विष्णु कुशवाहा, राहुल वर्मा, आदित्य यादव, जे0पी0 कुशवाहा, दीपू सक्सेना, टिन्कू कुशवाहा, अवधेश मौर्य, धम्मी कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, अंशू जायसवाल, रमेंश वर्मा, छेदा लाल आदि लोग उपस्थित रहे ।