भूमाफिया ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला
कानपुर 27 फरवरी 2019 (सूरज वर्मा). जमीन कब्जाने की खबर प्रसारित करने से नाराज भूमाफिया ने आज अपने दर्जन भर साथियों समेत पत्रकार पप्पू यादव पर जानलेवा हमला किया और डण्डा मार कर पत्रकार का सर फोड़ दिया व उसका कैमरा भी लूट ले गये। पीड़ित पत्रकार ने थाना जूही पर प्रार्थना पत्र दे कर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार पप्पू यादव बीते कुछ समय से लगातार क्षेत्र के भूमाफियाओं के खिलाफ ख़बरें लिख रहे थे। इसी से नाराज भूमाफिया मोहम्मद दिलशाद अहमद ने अपने गुर्गों के साथ आज दोपहर एक खबर कवर करने गये पप्पू यादव पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पप्पू यादव के सर पर गम्भीर चोटें आई हैं। घटना की लिखित तहरीर पप्पू यादव ने थाना जूही में दी है जिस पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आल इण्डिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) के दर्जनों सदस्य थाने पहुंच गये और पप्पू यादव की हर सम्भव मदद का प्रयास किया।