31 वर्ष से लगातार फरार चल रहा अभियुक्त पकड़ाया
पीलीभीत 27 फरवरी 2019 (दीनदयाल शास्त्री). थाना बरखेड़ा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 135/84 धारा 452/324 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त राजपाल पुत्र गुलजारी निवासी ग्राम परेई थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत जो दिनांक 22 अगस्त 1988 से फरार चल रहा था और जिस पर ₹5000 का पुरस्कार घोषित था। उसको प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा संजीव उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ आज मुखबिर की सूचना पर पतरसिया पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त उपरोक्त लगभग 31 बरसों से लगातार फरार चल रहा था।