Breaking News

पाकिस्तानी सेना की फेक न्यूज से रहें सावधान

नई दिल्ली 27 फरवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान झूठ का जाल फैलाने में जुट गया है। पाकिस्तान इस मौके पर बढ़-चढ़कर दावे करने लगा है। आज पाकिस्तान के दो F-16 विमानों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश तो जरूर की थी लेकिन भारत ने उसके एक लड़ाकू विमान को मार गिराया है। उधर, पाकिस्तानी मीडिया कुछ पुराने विडियो फुटेज दिखाकर भारत को नुकसान की खबरें चलाने में जुटा है।


जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट कर प्रॉपेगैंडा फैलाया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने दो भारतीय विमानों को मार गिराया है। जबकि हकीकत यह है कि उल्टे पाकिस्तानी वायुसेना के एक F-16 विमान को मार गिराया गया है और एक विमान भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद भाग गया।