Breaking News

साहब न्याय दो, गुंडों ने मेरी बीवी को छेड़ा है

कानपुर 11 फरवरी 2019. जनता दल सेकुलर के तत्वाधान में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर एक ज्ञापन दिया गया। जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने बताया कि बाबू पुरवा निवासी जनता दल नेता हामिद हुसैन की पत्नी उबैदा बेगम कानपुर गैस एंड एलाइट एजेंसी, श्री बिल्डिंग माल रोड पर गैस कनेक्शन लेने गयी थी। महिला के साथ एजेंसी में कार्यरत कर्मी मोहम्मद गिन्नी अश्लील बातें करने लगा विरोध करने पर अभद्रता कर एजेंसी से भगा दिया। 
 
 
सूचना मिलने पर हामिद हुसैन गैस एजेंसी गये और एजेंसी मालिक से शिकायत की एजेंसी मालिक ने अपने दोषी कर्मी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की। एजेंसी मालिक के सामने ही दोषी कर्मी व उसके दो अज्ञात साथियों ने हामिद हुसैन के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत एसएसपी से पीडित ने की है। जिला अधिकारी को ज्ञापन व शिकायत पत्र देकर जनता दल सेकुलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने बताया कि विगत 8 फरवरी 2019 को समय दोपहर ढाई बजे मेरी बेगम उबैदा गैस कनेक्शन लेने हेतु कानपुर गैस एण्ड एलाइड एजेंसी गई थी लेकिन शिकायत के नाम पर थाने से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक से शिकायत की, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में हामिद हुसैन, मोहम्मद असलम, बबीता शर्मा, नजमा अंसारी, नीलू, जरीना बेगम, आदि लोग मौजूद रहे।