Breaking News

अधिवक्ताओं ने की हड़ताल, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कानपुर 11 फरवरी 2019. बार एसोसिएशन और लॉयन्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर कचहरी परिसर में हड़ताल रखते हुए कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
 
 
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम जी श्रीवास्तव ने बताया कि अधिवक्ताओं के हित के लिए 5 हज़ार करोड़ रुपये देने का जो वादा किया था, लेकिन जो बजट आया उसमें अधिवक्ताओं के लिए इस तरह की कोई भी योजना नहीं आई इससे अधिवक्ताओं में रोष है। जिसको लेकर आज बार काउंसिल के आवाहन पर सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही हमारी मांग यह भी है कि जो जूनियर और नए अधिवक्ता हैं उन्हें 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह दिया जाए, अधिवक्ताओं का बीमा उनके चेम्बर और मेडिक्लेम का भी ध्यान दिया जाए।