अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल के सम्बन्ध में पशु चिकित्साधिकारियों को दिये गये निर्देश
बहराइच 31 जनवरी 2019 (ब्यूरो). जनपद में अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल की स्थापना के लिए विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. बलवन्त सिंह ने सभी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जहां-जहां पर अस्थायी गौवंश पशु आश्रय स्थल बनाये गये हैं, उनमें रखे गये पशुओं का रिकार्ड रखते हुए उनकी टैगिंग, टीकाकरण, बधियाकरण, बीमार पशुओं का आवश्यकतानुसार उपचार तथा प्रजनन योग्य गायों को निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी को सचेत किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।