Breaking News

किसी बड़ी दुर्घटना का है इंतजार, सो रहे हैं जनपद के जिम्मेदार

बहराइच 31 जनवरी 2019 (ब्यूरो). जनपद में ट्रेक्टर ट्रालियां और ट्रक धड़ल्ले से ओवर लोडिंग कर आबादी और कस्बे से निकल रहे हैं। जबकि रास्तों में पुलिस चौकी और थाने तहसील भी पड़ते हैं सड़कों पर आने जाने वाले अधिकारी भी क्रास या ओवरटेक कर निकल जाते हैं परंतु इस ओर ध्यान किसी का नहीं जाता है|

गौरतलब हो कि यातायात की तमाम दुर्घटनाएं ओवरलोडिंग के कारण होती हैं सड़कें भी अक्सर इसी ओवरलोडिंग के कारण ही खराब होती हैं, परंतु जनपद बहराइच में ओवरलोडिंग का कार्य इस समय जोरों पर है। बताते चलें कि बीते 14 जनवरी को महसी बहराइच मार्ग पर कपूरपुर गांव में एक ही परिवार के तमाम लोग अपने घर के सामने ठंडक के कारण अलाव जलाकर ताप रहे थे तभी वहां से गुजर रही गन्ने की ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टर ट्राली को पास देने के चक्कर में अचानक पलट गई गन्ने और ट्रक के नीचे लगभग 8 लोग दब गए जिसमें रिंकू की 3 वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 7 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए जिस पर मिल प्रबंधन, ट्रांसपोर्टर ने कुछ सफेदपोश लोगों के द्वारा लेनदेन करवा कर मामले को रफा-दफा करवा दिया और उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, जबकि मौके पर 100 नंबर डायल पुलिस और संबंधित थाने की पुलिस भी पहुंची थी और मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में भी आया लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात होकर रह गया |