Breaking News

DON BOSCO SCHOOL में गणतंत्र दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम

कानपुर 27 जनवरी 2019 (पप्‍पू यादव). 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर DON BOSCO PUBLIC SCHOOL द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किए गए फैशन शो एवं फनी डांस ने सबका मन मोह लिया। वहीं जब सलाम इंडिया गाने पर बच्चों ने अपना हुनर दिखाया तो माहौल देश भक्ति के जज्बे से भर उठा।


कानपुर नगर के मीरपुर स्थित DON BOSCO PUBLIC SCHOOL द्वारा 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर पिछले कई वर्षों से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किए गए फैशन शो एवं फनी डांस ने सबका मन मोह लिया। वही जब सलाम इंडिया गाने पर बच्चों ने अपना हुनर दिखाया तो माहौल देश भक्ति के जज्बे से भर उठा। इसके बाद ए वतन मेरे वतन.... गाने पर सभी अभिभावक और मौजूद लोग देश के जवानों को याद कर भावुक भी हो गए। इस अवसर पर DON BOSCO PUBLIC SCHOOL  की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रमिला प्रसाद, प्रबंधक मंसूर अहमद, शुक्ला सर, बैलेटी सर, मंसूर अहमद आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेशू सिंह, प्राची, आतिका, जोया, कहकशां, साराह और कायनात ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई।