जहर खुरानी करके ई रिक्शा लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार
कानपुर 14 जनवरी 2019 (महेश प्रताप सिंह). अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्लागंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जहर खुरानी करके ई रिक्शा लूटने वाले गैंग के दो शातिर अपराधी गुड्डू उर्फ बबलू उर्फ राकेश मिश्रा पुत्र रामनाथ मिश्रा निवासी कोटरा थाना माखी उन्नाव हाल का पता कंचन नगर बी थाना गंगाघाट उन्नाव तथा दूसरा साथी अशोक जायसवाल पुत्र कामता प्रसाद निवासी मोहम्मद आनंदपुरम थाना गंगाघाट उन्नाव को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से जहर खुरानी करके लूटे गये पांच ई रिक्शा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
जिनके द्वारा दिनांक 27.12.2018 को ई रिक्शा चालक विवेक यादव पुत्र देशराज यादव निवासी भूपति खेड़ा कस्बा मियां गंज थाना आसीवन जिला उन्नाव को भाड़े में बुक कराकर उसे खाने के लिए जहर का लड्डू देकर उसके अचेत होने के उपरांत अपने सहयोगी साथी रिक्शा लेकर भाग गए थे। जिसका थाना आसीवन में मुकदमा संख्या 3/19 धारा 379, 328 आईपीसी पंजीकृत है। इस गैंग द्वारा की जा रही घटनाओं की रोकथाम हेतु स्वाट टीम को लगाया गया था जिसमे कल दिनांक 12.01.19 स्वाट टीम/गंगाघाट पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम प्रभारी निरीक्षक हरिप्रसाद अहिरवार थाना गंगाघाट, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक मोहम्मद मन्नान, उप निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी, हरिपाल सिंह स्वाट टीम, अरुण कुमार उपाध्याय स्वाट टीम, अनिल कुमार स्वाट टीम, सुधीर दुबे स्वाट टीम ,फिरोज अहमद स्वाट टीम ,प्रबल यादव स्वाट टीम के द्वारा जहर खुरानी की गिरफ्तारी हुई।