Breaking News

नेपाली तेल टैंकर कर रहे हैं इलेक्ट्रॉनिक सामानों की तस्करी

बहराइच 20 दिसंबर 2018 (ब्यूरो).  मुखबिर की विशेष सूचना पाकर नेपाली सशस्त्र पुलिस ने एक नेपाली तेल टैंकर को नेपालगंज के महेंद्र बहुमुखी कैम्पस के पास पकड़ा है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान भारी मात्रा में  बरामद हुआ है। भारत के रुपईडीहा कस्बे से टैंकर में छुपा कर नेपालगंज ले जाया जा रहा था जिसकी नेपाल पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो तीन लाख बतायी है।


इसके पहले  बीते वर्ष एक नेपाली टैंकर को प्रतिबंधित माल तस्करी कर लाते हुए भारतीय कस्टम विभाग द्वारा पकड़ा गया था। जानकारी के अनुसार यह नेपाली तेल टैंकर नेपाल को ले जाने वाले तेल जो भारत के गोंडा से टैंकरों में लोड करते हैं उसको नेपाल ले जाते समय नेपाल बॉर्डर से किलोमीटरों पहले रोककर टैंकर में लोड हुआ तेल चोरी कर तेल माफियाओं के हाथों  निकालकर बेच लेते हैं  अगय्या के एक नमक के गोदाम में रखा हुआ भारी मात्रा में पेट्रोल जिसमे अज्ञात कारणों से आग लग गयी  और नमक का गोदाम धू धू कर जल उठा था सूत्रों के अनुसार यह वही चोरी का तेल है।चोरी किये गए तेल के पैसों में दोनों देशों के कर्मचारियों का बराबर हिस्सा होता है ।