Breaking News

खुलआम खोदते हैं मिट्टी, पुलिस की गुम है सिट्टीपिट्टी

कानपुर 21 दिसम्‍बर 2018 (अनुज तिवारी/अनूप कुमार). पनकी थाना क्षेत्र स्थित कपली इलाके के पीछे लाऊकापुरवा गांव में इन दिनों जोर शोर से अवैध खनन चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर सरकारी जमीन से मिट्टी निकाल कर बेची जा रही है और जिम्‍मेदार अधिकारी कान में तेल डाले बैठे हैं। 


सूत्रों की माने तो पनकी थाने की गाड़ी आये दिन खनन की साइट के सामने से गुजरती है पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती। यहां जेसीबी और डंपर लगा कर अवैध तरीके से मिट्टी निकाली जा रही है। रोकने की कोशिश करने वालों के साथ गाली गलौज व मारपीट की जाती है और ग्रामीणों को मुंह बन्‍द रखने के लिये धमकाया जाता है। सम्‍बन्धित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से यहां खनन माफियाओं के हौसले बुलन्‍द हैं।