Breaking News

राज्य कौशलोन्नयन दिवस पर आयोजित हुई जनजागरूकता रैली

बहराइच 21 दिसम्बर 2018  ब्यूरो). उ.प्र. कौशल विकास मिशन की स्थापना के 05 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में 15 से 21 दिसम्बर 2018 तक आयोजित किये गये मिशन स्थापना सप्ताह समारोह के समापन अवसर पर राज्य कौशलोन्नयन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशाल जन-जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 


जन सामान्य के मध्य कौशल विकास की महत्ता का व्यापक प्रचार-प्रसार, मिशन की कार्यक्षमता और गुणवत्ता में वृद्धि के साथ-साथ समस्त महत्वपूर्ण सहभागियों को यह आभास कराना है कि वे मिशन के अपरिहार्य अंग हैं, के उद्देश्य से आयोजित रैली में कौशल विकास मिशन योजना अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राजकीय आईटीआई, राजकीय पाॅलीटेक्निक में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अबरार हुसैन, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, जिला प्रबन्धक कौशल विकास मिशन खजांची लाल यादव, पंकज कुमार सिंह, फोरमैन रामतेज, अनुदेशक अनुसुईया पाण्डेय, शारदा नन्दन गौतम, धर्मेन्द्र गौड, विजय वर्मा, अनुराधा, निजी प्रशिक्षण प्रदाता प्रतिनिधियों में रामा इंफोटेक प्रा.लि., अखण्ड ज्योति जनकल्याण सेवा समिति, फ्रंटलाईन ग्लोबल सर्विसेज़, स्केड्रा सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान, कम्प्यूटर हाउस, गोपाल शिक्षण एवं ग्रामीण विकास संस्थान के केन्द्र प्रबन्धकों एवं प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

विशाल जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर पानी टंकी चैराहा से अस्पताल चैराहा-डिगिहा होते हुए राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच में जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक खजांची लाल यादव ने बताया कि 15 दिसम्बर से आयोजित किये गये कौशल जागरूकता सप्ताह के दौरान जनपद के इण्टर कालेजों, पाॅलीटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में व्याख्यान सत्रों का आयोजन कर मोबाइल एैप ''स्किल मित्र'' के महत्व तथा उपयोग व मिशन के ट्रोल फ्री नम्बर 18001028056 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।