Breaking News

कोहरे के चलते गाड़ियों में हुई भीषण टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल

कानपुर 21 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह कोहरे के चलते NH-2 हाइवे पर कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गयी। टक्कर से वाहनों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने किसी तरह गाड़ियों में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से गाड़ियों को हटवाया।



पनकी थाना क्षेत्र के सरायमीता गांव के पास NH-2 हाईवे पर लोडर के अचानक ब्रेक लगा देने से उसके पीछे आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। वहीं पीछे से आ रही करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गई। टक्कर से वाहनों में फंसे लोगों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने गाड़ियों में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना के बाद हाइवे पर भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से गाड़ियों को हाईवे से हटवाया। इस दौरान करीब ढाई घंटा हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। पनकी एस.ओ शेष नारायण पांडे ने बताया कि लोडर चालक की तलाश की जा रही है।