Breaking News

निर्माणाधीन बिल्डिंग की नींव खोदते समय गिरी दीवार, 1 की मौत 3 की हालत गंभीर

कानपुर 21 दिसम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). यूपी के कानपुर शहर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बिरहाना रोड में निर्माणाधीन बिल्डिंग की नींव की खुदाई के दौरान अचानक दीवार गिर पड़ी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।


यह घटना बिरहाना रोड़ क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन बिल्डिंग ज्वेलर्स की बताई जा रही है। घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी।