Breaking News

कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई यूपी टीईटी की परीक्षा

कानपुर 18 नवम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (यूपी टीईटी) परीक्षा रविवार को दो पालियों में शहर के कई विधालयों में सम्पन्न हुई। पहली पाली 10 से 12.30 तक तथा दूसरी पाली में 3 से साढे पांच बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान विधालयों में सुरक्षा व्यवस्था के दुरूस्त इंतजाम किये गये थे।


प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को उ०प्र० शिक्षक पात्रता परीक्षा सम्पन्न कराई गयी। जिसमें इस बार लगभग 17 लाख 83 हजार 716 अभ्यार्थी शामिल हुए। पहली पाली की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 11 लाख 70 हजार से अधिक अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यार्थी रहे। एग्जाम देने के लिए कानपुर नगर की सडकों पर परीक्षार्थी सुबह से ही दिखने लगे थे। खासी भीड भाड के बीच परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रो तक पहुंचे। महिलाओं ने भी अपनी उपस्थित दर्ज करायी। वही बाहर से आये परीक्षार्थियों को अपने सेन्टर खोजने में परेशानी भी हुई। जीएसवी इंटर कालेज के परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने के लिए बडी मशक्कत करनी पडी। वहीं परीक्षार्थियो का कहना था कि केंद्रो पर पहुंचने के लिए पर्याप्त साधन नही है जिसके कारण परेशानी हो रही है।