Breaking News

सवारियों से भरी टेम्पो पलटी, कई लोग घायल

कानपुर 08 अक्टूबर 2018 (अनुज तिवारी). साढ चौकी क्षेत्र के बेहटा गंभीरपुर नहर पुल पर शाम को कानपुर से भीतरगांव वापस जा रही टेम्पो एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट जाने से आधा दर्जन सवारियां घायल हो गयी। जिसमें गंभीर घायलों को हैलट रिफर कर दिया गया है।


घायल सवारियों में रामशरण (65)  निवासी भीतरगांव, डिम्पल यादव (20) पुत्री जसवंत सिंह निवासी भीतरगांव, अंकिता यादव (17) पुत्री जसवंत यादव निवासी भीतरगांव, रेखा यादव (22) निवासी पासीखेडा, प्रियंका साहू (20) पुत्री उमाशंकर निवासी भीतरगांव व चालक सूर्यभान सिंह (28)  निवासी कुम्हउपुर, हरिशंकर मिश्रा (50)  निवासी भीतरगांव है। इनमें से रामशरण को हैलट रिफर कर दिया गया है बाकी घायलों का इलाज करके छुट्टी कर दी गई है।