Breaking News

ई रिक्शा जाम से निजात दिलाने पर व्यापारियों को किया सम्मानित

कानपुर 08 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह).  कानपूर ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल के द्वारा अवैध ई रिक्शा के खिलाफ चलाये गए सफल अभियान से राहत पाये पनकी रोड के व्यापारियों एवं अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष आशू मिश्रा के नेतृत्व में कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष और सभी कल्याणपुर के संघर्षशील व्‍यापारियों को सम्मानित किया।


कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए आशु मिश्रा ने कहा कि व्यापारी नेता संदीप पाण्डेय जी क्षेत्र के लिए हमेशा संघर्ष किया करते हैं, व्यापारी हित में अनेकों कार्य किये हैं। व्यापारी इनकी अध्यक्षता में सुकून से कार्य कर रहे हैं। सब अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं। कल्याणपुर पनकी रोड, पुराना शिवली रोड इंद्रा नगर में ई रिक्शा ऑटो वालों का आंतक था। जाम के कारण ग्राहक बाजार नहीं आ पाते थे, दिन भर जाम लगा रहता था। हम सब व्यापारी व्यापार विहीन हो गये थे। आपके द्वारा किये गए आंदोलन के कारण ई रिक्शा पनकी रोड आना बंद हो गये हैं। अब ग्राहक बाजार आने लगे हैं। इसलिए आज इनको सम्मानित कर इनकी हौसला अफजाई की गयी है, ताकि ये हमेशा व्यापारी और आम जनता के हित में सबके साथ खड़े रहें। 

जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया तथा ये वादा किया कि हमेशा क्षेत्र हित और व्यापारी हित में सदैव खड़ा रहूंगा। 24 घंटे में किसी भी समय किसी को मेरी अावश्यकता पड़ने पर मैं तुरन्त हाजिर रहूंगा। इस मौके पर लकी वर्मा उपाध्यक्ष, अध्यक्ष मनोज कलवानी, महामंत्री पंकज गुप्ता, जिला प्रवक्ता नीरज रजावत, पवन शुक्ल, पप्पू गुप्ता, सुमित गुप्ता, हिमांशु दीक्षित, विकास गुप्ता, लकी सक्सेना, सौरभ मिश्र, चंदन सिंह राठौर, शिवम् पाण्डेय, विपिन गुप्ता, पवन चौरसिया, संतोष चौरसिया, पुत्तन ठाकुर, नागेन्द्र पटेल, रमन द्विवेदी अदि मौजूद रहे।