Breaking News

कानपुर सेंट्रल पर सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

कानपुर 07 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर रेलवे सेंट्रल पर आज सफाई कर्मियों ने 36 दिनों का वेतन ठेकेदार के द्वारा भुगतान न किये जाने के कारण और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर दी। उनका कहना है कि अभी तक सरकार के द्वारा सफाई कर्मियों को दिया जाने वाला वेतन 15 हजार है लेकिन यहां पर मौजूद ठेकेदार  के द्वारा मात्र 7 हजार देकर ही लेबरों से काम करा रहे थे। पहले 146 लेबर काम कर रही थी और 18 लाख का टेंडर था। वहीं नया टेंडर 65 लाख में हुआ है और यहां पर 266 लेबर काम करेंगे। लेकिन लेबरों का वेतन ना बढ़ाने से उनके अंदर आक्रोश है।


उनका कहना है ऊपर से सरकार के द्वारा पैसा बढ़ाया गया लेकिन हमारा वेतन क्यों नहीं बढाया जा रहा है। साथ ही लेबरों का यह भी कहना था कि ऊपर से आदेश है कि हमारा वेतन हमारे अकाउंट में आना चाहिए। लेकिन ठेकेदार हमको वेतन अकाउंट में नहीं देते हैं। सेंट्रल पे सफाई का टेंडर अवकाश इंटरप्राइजेज के नाम पे चल रहा है। सफाई कर्मचारियों की मांग है कि हमारी वेतन में इजाफा किया जाए और बकाया पैसा दिया जाए। अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन की हड़ताल पर जाएंगे, धरना प्रदर्शन करेंगे। इन सफाई कर्मियों के हड़ताल से कानपुर सेंट्रल पर चारों ओर कूड़ा कचरा जमा नजर आ रहा है। देखना यह है कि अब अधिकारी इस बात को संज्ञान में लेते हुए क्या कार्रवाई करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से इन लेबरों को ऊपर से सरकार के द्वारा दिया जाने वाला मेहनताना उन तक नहीं पहुंच रहा है। ठेकेदार के द्वारा बीच में बेतहाशा कटौती की जा रही है। यह सारा मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई।