बुढ़वा मंगल मेले की तैयारियों हेतु DM व SSP ने किया पनकी मंदिर का निरीक्षण
कानपुर 24 सितम्बर 2018 (महेश प्रताप सिंह). बुढ़वा मंगल की पूर्व संध्या के अवसर पर आज पनकी थाना क्षेत्र स्थित पनकी मंदिर में जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, एस.एस.पी अनन्त देव, सी.ओ कल्याणपुर राजेश पाण्डेय एवं पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने पनकी मंदिर महंत जितेन्द्र दास व महंत कृष्ण दास के साथ मंदिर के गर्भगृह एवं मेला परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देष जारी किये।
इस मौके पर पनकी थाने का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इलाके में प्रथम दृष्टया शांती कायम है और किसी अनहोनी की आशंका नहीं है।
इस मौके पर पनकी थाने का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इलाके में प्रथम दृष्टया शांती कायम है और किसी अनहोनी की आशंका नहीं है।