Breaking News

भारतीय नरेन्‍द्र मोदी संघ की पहल पर युवाओं को उपलब्‍ध करायी जायेगी खेलकूद की सुविधा

कानपुर 20 अगस्‍त 2018. भारतीय नरेंद्र मोदी संघ के प्रदेश युवा अध्‍यक्ष प्रशांत सिंह ने रविवार को विभिन्न जिलों में कार्यरत कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की और युवाओं के हित के लिए चर्चा की। चर्चा का मुख्य विषय युवाओ के लिए खेल कूद का मैदान एवं सामग्री का आभाव रहा। 


बैठक में हिमांशु गंगवार, हिमांशु सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अनुपमा सिंह, आनंद पाल सिंह, डॉ. दिलीप गौतम आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। चर्चा के मुख्य विषय को देखते हुए युवा अध्यक्ष ने स्वयं कुछ स्थानों का दौरा किया और खेल के मैदान का वास्तव में अभाव पाया और पाया की प्रदेश खेल कूद मंत्रालय द्वारा बनाये गये शासनादेश के अनुसार युवाओं के लिए शासन द्वारा मैदान व सामग्री मुहैया नहीं कराई जा रही है। उ०प्र० युवा अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा जिस पर उन्होंने विशेष रूप से दृष्टिकोण डालते हुए अपर मुख्य सचिव /प्रमुख सचिव/ सचिव खेल कूद विभाग को अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया है और आश्वासन दिया है की इसमें जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करायी जाएगी।