Breaking News

बेरोज़गारों को जल्‍द दिया जायेगा प्रशिक्षण - जिला सेवायोजन अधिकारी


शाहजहाँपुर 20 अगस्त 2018 (अमित वाजपेयी).  जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय शाहजहाँपुर में व्यवसाय मार्ग निर्देशन कार्यक्रम के अन्तर्गत समय-समय पर बेरोजगार अभ्यर्थियों, छात्र, छात्राओं, अभिभावकों आदि को व्यावसायिक जानकारी प्रदान की जाती है। 


इस अनुभाग द्वारा प्रशिक्षण एवं सेवा योजन निदेशालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 15.08.2018 से 31.08.2018 तक अपना व्यवसाय चुनिये/स्वतः रोजगार अपनाइये पख़वाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के अन्तर्गत बेरोजगार अभ्यर्थियों, छात्र, छात्राओं अभिभावकों को उनकी व्यावसायिक समस्याओं के समाधान हेतु उचित परामर्श देकर उन्हें लाभान्वित किया जाता है। 

उक्त आयोजन के अन्तर्गत व्यवसाय जगत से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण एवं विचार विमर्श हेतु इस कार्यालय में उपस्थित होकर वह अपनी व्यावसायिक समस्याओं के समाधान हेतु उक्त अभियान के दौरान जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर लाभ उठायें।