पनकी में सड़क हादसे में हुई युवक की मौत #KhulasaTV
कानपुर 20 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी पड़ाव के पास बुधवार को सड़क में गड्ढे की वजह एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने बताया कि गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया
गया है और पीड़ित द्वारा दी तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही
है।
जानकारी के अनुसार चुन्नीगंज निवासी रामचन्द्र के पुत्र राकेश कुमार (27) की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी। पिता रामचन्द्र ने बताया कि मेरा बेटा राकेश कुमार अपनी एक्टिवा गाड़ी से सिकन्दरा से वापिस कानपुर अपने घर आ रहा था। पनकी पड़ाव के पास सड़क में गड्ढे की वजह से उसकी गाड़ी डिसबैलेंस हो गयी। जिससे राकेश सड़क पर गिर गया और उसी समय पीछे से आ रही रोडवेज गाड़ी (UGL - 0883) की चपेट में आ गया। जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं गाड़ी चालक को क्षेत्रीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और घटना की सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंचे पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया व शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने बताया कि गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित द्वारा दी तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।