Breaking News

पनकी में करंट की चपेट में आने से हुई नवविवाहिता की मौत

कानपुर 20 जुलाई 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र में बीते गुरूवार को घर की सफाई करते समय कूलर में उतरे करंट की चपेट में आने से एक नवविवाहिता की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।


जानकारी के अनुसार पनकी के रतनपुर कालोनी निवासी दीपक कश्यप अपनी पत्नी रोशनी कश्यप (23) व माता पिता और छोटे भाई आशीष कश्यप के साथ एक ही मकान में रह रहे थे। दीपक रतनपुर के शताब्दी नगर में बन रहे आवासों में प्राइवेट सुपरवाइज़र है। दीपक की शादी सात महीने पहले बारासिरोही निवासी हरि बाबू की बेटी रोशनी के साथ हुई थी। परिजनों के अनुसार वह दो माह से गर्भवती थीं। पति दीपक ने बताया कि गुरुवार की सुबह पत्नी रोशनी घर में साफ सफाई कर रही थी। तभी कूलर की बॉडी में उतरे करंट की चपेट में आकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। हम लोगों को जानकारी होने पर तुरंत पास के बीएमसी हॉस्पिटल ले गये, लेकिन वहां के डाक्टरों ने उसे हैलट रेफर कर दिया। परिजन रोशनी को हैलट लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पनकी थानाध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय ने बताया कि करंट की चपेट में आने से महिला की मौत की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।



Sent from my Samsung Galaxy smartphone.