Breaking News

राष्ट्रीय वंचित लोक मंच के प्रदेश स्‍तरीय चुनाव सम्पन्न

देहरादून 26 जून 2018 (महेश नारायन). राष्ट्रीय वंचित लोक मंच संगठन में गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश व बिहार राज्य के चुनावों के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए है। कुल वोट 83690 डाले गए जिनमें गुजरात के उम्मीदवारों ने जोर शोर से भाग लिया। गुजरात राज्य से चारों उम्मीदवारों ने 10 हजार से अधिक वोट प्राप्त किये।  प्रथम स्थान पर गुजरात के जयेश वाघेला को सर्वाधिक 14528 वोट मिले। 


गुजरात के जयेश वाघेला ने अपनी ईच्छा से स्वयं के लिए युवा प्रकोष्ठ चुना। दूसरे स्थान पर रहे राम जी राठौड़ को 12442 वोट मिले उन्हें मुख्य शाखा का गुजरात प्रदेश प्रमुख बनाया गया। बहुत कम अंतर से तृतीय स्थान पर रहे हरेश चौधरी को 12434 वोट मिले, उन्हें मानव अधिकार प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रमुख बनाया गया इसी प्रकार मणवर विपुलभाई राणा ने 11673 वोटो से चौथा स्थान प्राप्त किया। उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता प्रकोष्ठ का गुजरात प्रदेश प्रमुख बनाया गया। प्रदेशाध्यक्ष के इन चुनावोंं में यह नियम था की यदि किसी व्यक्ति का अपने राज्य से उम्मीदवारी के लिए अकेले का आवेदन ही सलेक्ट हुआ है तो उन्हें प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के लिए कम से कम 500 वोट तो लाने आवश्यक ही हैं | ऐसे सभी उम्मीदवारों ने इस आंकड़े को पूरा किया अतः कोर कमेटी ने निर्णय लेकर गुजरात के हर्ष कुमार वेण को शिक्षा एवं रोजगार प्रकोष्ठ, एकमात्र महिला उम्मीदवार जर्नलिस्ट सुश्री जिग्नाशा पटेल को महिला एवं बाल विकास प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ में दिनेश भाई को प्रदेशाध्यक्ष, रजनीकांत चौहान को कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष एवं राजेश एन रोशिया को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है |

इसी प्रकार से पंजाब से गुरुदास दाहोत, तेलंगाना से संदीप चारण, हरियाणा से प्रवीण टाँक, मध्यप्रदेश से हेमंत सारवान, महाराष्ट्र से महेश वाघमारे, बिहार से मधुरेन्द्र राम, उत्तराखंड से महेश नारायण, उत्तर प्रदेश से अनुज कुमार को अपने अपने राज्य की मुख्य शाखाओं का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है | महाराष्ट्र के विजय कल्याणे को महाराष्ट्र का प्रदेश प्रभारी एवं राजेन्द्र कुमार दुबे को उत्तरप्रदेश की मुख्य शाखा में कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है | कोर कमेटी की ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस काफी लंबे समय तक चलती रही तथा शाम तक सभी परिणाम घोषित कर संगठन की वेबसाइट पर डाल दिए गए | सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को देश विदेश से बधाईयां प्राप्त हो रही है | राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय वंचित लोक मंच सचिन सरवटे ने कहा की सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रथम तीन माह तक के लिए अस्थायी नियुक्ति दी गयी है | इस तीन माह के परिवीक्षा काल में इन पदाधिकारियोंं को अपनी कार्यशैली व सामाजिक कार्यो से अपनी उपयोगिता व पद की गरिमा सिद्ध करनी होगी |