खूंटी गैंगरेप के विरोध में उतरा दून घाटी रंगमंच
देहरादून 26 जून 2018 (महेश नारायन). खूंटी राजस्थान में नुक्कड़ नाटक हेतु गई महिला कलाकारों के साथ गत दिवस हुए गैंगरेप के विरोध में आज दून घाटी रंगमंच देहरादून उत्तराखंड में एक सभा की गई। सभा में दोषियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई एवं मांग की गई कि सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए एवं पीड़ित कलाकारों को दो ₹200000 का मुआवजा भी सरकार द्वारा दिया जाए।
सभा में प्रमुख रूप से विजय कपिल, नाट्य भूषण लक्ष्मी नारायण, महेश नारायण, प्रमिला जी, विमल जी, अजय
राठौर, कुसुम, बैधनाथ जी, देवेंद्र जी, प्रवीण शर्मा, विमला, कंवर जी समेत अनेक कलाकार उपस्थित रहे।