कानपुर - 30 साल से फरार इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर 23 मई 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). किदवई नगर थाने की पुलिस व SSP की स्वाट टीम को आज उस समय बड़ी सफलता हासिल हुयी जब 1990 के दशक में जनपद में आतंक का पर्याय बने गोपी नायक गैंग के शातिर अपराधी दुर्गा नाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार दुर्गा नाई पुत्र दशरथ निवासी 61/111 सीताराम मोहाल थाना हरबंश मोहाल जनपद कानपुर नगर वर्तमान में किराए पर मकान ले कर जनपद जालौन में रह रहा था। उसको मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। दुर्गा नाई पिछले 30 वर्षों से फरार था, वो 25000 रुपये का इनामी था एवं वो आधा दर्जन से अधिक मुकदमों मे लिप्त था। उक्त अपराधी दुर्गा नाई, उरई से कानपुर अपने रिश्तेदारों से मिलने आ रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा.