हिस्ट्रीशीटर ने ईजाद किया जुआ खिलवाने का नायाब तरीका
कानपुर 05 मई 2018. जुआ एक अति प्राचीन खेल है। भारत में जुए का खेल प्राचीन काल में अक्षक्रीड़ा के नाम से विख्यात था। वेदों के समय से लेकर आज तक यह भारतीयों का अत्यंत लोकप्रिय खेल रहा है। आधिुनिक काल में जुआ खेलना अवैध है, पर जुआड़ी हर बार नये नये तरीकों से जुआ खेल कर कानून को छकाते रहते हैं। अबकी बार जुआडियों ने जुआ खेलने का चलता फिरता पहियों वाला तरीका निकाला है।
ताजा मामला कानपुर के एक पॉश इलाके का है, यहां के एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ने जुआ खिलवाने का नायाब तरीका ईजाद किया है। ये जनाब लग्जरी बस बुक करके उसमें जुआ खिलवाते हैं। इतना ही नहीं बस में शराब, कबाब और शबाब की व्यवस्था भी भरपूर रहती है। इस रायल व्यवस्था के लिये आपकी जेब फुल होनी कम्पलसरी है। ये जुआ स्पेशल बस पूरा समय हाईवे पर घूमती रहती है और जुआड़ी कैश फेंक कर एैश करते रहते हैं। हमारी जानकारी के अनुसार इस रंगीले हिस्ट्रीशीटर को एक थानाध्यक्ष महोदय का वरदहस्त प्राप्त है और कमाई में उनका भी हिस्सा तय है। इस जुआ स्पेशल बस का टिकट खरीदना सबके बस की बात नहीं है उसके लिये पैसा और प्रौपर सेटिंग दोनों होनी जरूरी है। जानकार सूत्रों की माने तो इस हाईटेक जुये को पकड़ना बेहद मुश्किल है क्योंकि ये किसी निश्चित ठिकाने पर नहीं खेला जाता है, जुआडियों ने एक वाटसएप ग्रुप बनाया हुआ है जिसके माध्यम से बस के निकलने का स्थान और समय तय किया जाता है जो हर बार अलग होता है। अब देखना ये है कि इस हाई स्पीड जुआ स्पेशल बस को पुलिस पकड़ पाती है या केवल टापती रह जाती है।