कानपुर - नंदू अपहरण कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर 30 अप्रैल 2018 (महेश प्रताप सिंह/योगेश कुमार). छात्र आदित्य शुक्ला अपहरण कांड में कानपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली, पुलिस ने 25000 रुपये के इनामी अपराधी को मय तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
कानपुर के एस.पी पूर्वी अनुराग आर्या ने बताया की थाना नजीराबाद अंतर्गत ओमकारेश्वर स्कूल के कक्षा 3 के छात्र आदित्य शुक्ला उर्फ नंदू का बीते 16 मार्च को जे.के टैम्पल मंदिर के पास नहरिया रोड पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा अपहरण किया गया था। जिसमें कानपुर पुलिस ने बच्चे को सकुशल बचा लिया था। मामले में चार आरोपियों को गिफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी मामले में फरार चल रहे 25000 रुपये का इनामी आरोपी प्रतापगढ़ निवासी अपराधी जयप्रकाश वर्मा उर्फ जेपी को भी एसएसपी की स्वाट टीम और रेल बाजार पुलिस ने गिरफ़्तार करने में आज कामयाबी हासिल की। आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
कानपुर के एस.पी पूर्वी अनुराग आर्या ने बताया की थाना नजीराबाद अंतर्गत ओमकारेश्वर स्कूल के कक्षा 3 के छात्र आदित्य शुक्ला उर्फ नंदू का बीते 16 मार्च को जे.के टैम्पल मंदिर के पास नहरिया रोड पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा अपहरण किया गया था। जिसमें कानपुर पुलिस ने बच्चे को सकुशल बचा लिया था। मामले में चार आरोपियों को गिफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी मामले में फरार चल रहे 25000 रुपये का इनामी आरोपी प्रतापगढ़ निवासी अपराधी जयप्रकाश वर्मा उर्फ जेपी को भी एसएसपी की स्वाट टीम और रेल बाजार पुलिस ने गिरफ़्तार करने में आज कामयाबी हासिल की। आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।