शाहजहांपुर - हर्ष फायरिंग में दूल्हे को लगी गोली
शाहजहांपुर 28 अप्रैल 2018. जयमाल के दौरान बीती रात हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हे को गोली लग गई, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमतधाम स्थित एक मैरिज लान का है। मिली जानकारी के अनुसार थाना रामचंद्र मिशन के मोहल्ला निवासी संतोष मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा की शादी रस्म कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमतधाम के पास नया पुल के पास स्थित एक मैरिज लान में चल रही थी।
शादी समारोह में लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। पास में ही जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। तमंचे से निकली गोली दूल्हे के हाथ में जा लगी। गोली लगने से दूल्हा घायल हो गया। गोली चलने से शादी समारोह में हड़कम्प मच गया। और जयमाल की स्टेज से दूल्हा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मैरिज लान में होती है हर्ष फायरिंग व देर रात तक बजता है डीजे -
सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद बावजूद भी शहर के तमाम मैरिज लान और गेस्ट हाउसों में देर रात तक डीजे बजते रहते हैं। तथा इसी बीच हर्ष फायरिंग होने की घटनाएं भी आम हो गई है। जिससे दुर्घटनाएँ बढ़ गई हैं।