शाहजहाँपुर - ट्रक में घुसी टाटा मैजिक, 12 लोगों की मौत
शाहजहाँपुर 28 अप्रैल 2018 (ब्यूरो रिपोर्ट). सीतापुर रोड थाना क्षेत्र के पसगवां जिला लखीमपुर जनपद के क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे 24 उचौलिया के पास खड़े ट्रक में टाटा मैजिक जाकर घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि चालक व परिचालक सहित मौके पर ही 9 लोगों ने दम तोड़ दिया। तथा पांच लोग गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहजहाँपुर की और से तेज रफ्तार में जा रही टाटा मैजिक खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज हुई कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए। जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तथा 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को शाहजहाँपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान तीन अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया।
लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। मृतकों में अनूप कुमार अवस्थी (22) पुत्र राजेश अवस्थी निवासी ग्राम टिकरा थाना रौजा,सरोज कुमार राजपूत (22) पुत्र भारत निवासी भौरा थाना विसवां, रुकसार (25) पत्नी आजम निवासी कस्बा/थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर, पूनम (24) पत्नी राजेश निवासी कालेपुरवा थाना विसवां जिला सीतापुर, वेदपाल पुत्र मदनलाल निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना मैगलगंज जिला खीरी, वसीम व नाजिम निवासी थाना सरधना जिला मेरठ, वेदपाल निवासी ग्राम फरधान जिला शाहजहांपुर, लल्लू पुत्र मूलचन्द्र निवासी व दुलारे निवासी ग्राम बरौसा थाना हरगांव जिला सीतापुर तथा दो लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई। घायलों में राजेश कुमार पुत्र मुकुल प्रसाद पांडे व प्रीति पुत्री राजेश निवासी कालेपुरवा थाना विसवां जिला सीतापुर, सविरुन निशा (50) पत्नी नसीम व फहीम (10) पुत्र नसीम तथा साजिया (2) पुत्री आजम निवासी बुढ़ना जिला मुजफ्फरनगर के बताए गए है। सभी लोग शाहजहांपुर से सीतापुर जा रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम पूछा -
केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज को जैसे ही एक्सीडेंट की जानकारी उनको मिली वो फौरन ही जिला अस्पताल पहुंच गई। और उन्होंने घायलों का हाल चाल लिया। और घायलों व मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया।
केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज को जैसे ही एक्सीडेंट की जानकारी उनको मिली वो फौरन ही जिला अस्पताल पहुंच गई। और उन्होंने घायलों का हाल चाल लिया। और घायलों व मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया।