Breaking News

कानपुर - पनकी काशीराम कॉलोनी के लोग गड्ढों का दूषित पानी पीने को मजबूर

कानपुर 28 मार्च 2018 (विशाल तिवारी/अमित राजपूत). तापमान बढ़ने की वजह से कल्याणपुर विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में पानी की किल्ल्त कहर बनकर टूट पड़ी है। विधान सभा क्षेत्र के पनकी स्थित गंगागंज काशीराम डूडा कॉलोनी के लोगों में दूषित पानी की समस्या को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इलाके के लोग गड्ढ़ों का दूषित पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं और नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। कुछ क्षेत्रों में पानी की एक-एक बूँद के लिए लोग तरस रहे हैं। वहीं काशीराम कॉलोनी में दिनभर हजारों लीटर पानी नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को इस बात की परवाह नहीं है।


पनकी के वार्ड 50 क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी के आस-पास के लोग पिछले लगभग 1 वर्ष से गड्ढ़ों से निकल रहा दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। इलाकाई लोगों का कहना है की वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में पीने, खाना बनाने, नहाने और कपड़े धोने में इसी पानी का इस्तेमाल करते हैं। जिस कारण कॉलोनी के लोग आये-दिन बीमार पड़ते है। इलाकाई लोगों के कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी किसी भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया दिन में दो बार इलाके में सप्लाई का पानी आता है। जगह-जगह पर पानी की पाइप लाइन भस्ट होने के कारण क्षेत्र में कई गड्ढे बन गए हैं। उन्ही गड्ढों से लोग पानी भरकर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ओवरलोडिंग ट्रकों की आवाजाही से पाइपलाइन फट गयी है। जिसकी वजह से दिन भर में हजारों लीटर पानी नालियों में बह जाता है ।