गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर अवैध वेण्डरों का कब्जा
कानपुर 23 फरवरी 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर अवैध वेण्डरों का कब्जा इस तरह से जमा हुआ है कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगे हैंडपंप को खराब कर स्टेशन परिसर में ही मानक हीन पीने के पानी की दुकानें सजा ली गयी हैं। जिससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को पानी मजबूरी वश खरीद कर पीना पड़े ।
अवैध वेंडरों का कब्जा व आतंक यहीं तक सीमित नहीं है , अवैध वेंडर स्टेशन मास्टर के कक्ष के सामने ही खाने पीने की सामग्री भी खुलेआम घूम घूम कर बेचते हुए भी देखे जा सकते हैं । यह सारा खेल स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ व जीआरपी की मौजूदगी में चल रहा है । अब सवाल यह उठता है कि जहां एक ओर गंगाघाट स्टेशन को सुन्दर बनाने के साथ साथ यात्रियों की सुविधाओं का भी इंतजाम रेलवे विभाग कर रहा है वहीं स्टेशन पर दिखे हालात से पता चलता है कि ये अवैध वेण्डर रेलवे प्रशासन को ठेंगा दिखा यात्रियों की जेबों पर खुलेआम डाका डाल रेलवे प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं ।