Breaking News

कानपुर - पनकी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

कानपुर 31 जनवरी 2018 (महेश प्रताप सिंह एवं योगेश कुमार). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दियऔर मृतक के घरवालों को सूचना दी। 



पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटिया होटल के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गयी। तलाशी में मिले लाइसेंस से उसकी शिनाख्त अमित कुमार पुत्र फूलचंद निवासी नवाबगंज के रूप में हुई। मृतक अमित कुमार पेशे से एक ड्राइवर था और दादा नगर में की फैक्ट्री में ड्राइवर का काम कर रहा था। आज पनकी स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। कुछ स्‍थानीय लोगों ने जब देखा कि ट्रेन से युवक कट गया, तब घटना की सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मृतक के घरवालों को सूचना दी।