Breaking News

बहराइच में हुआ स्वच्छ भारत मिशन सम्‍बन्‍धी कार्यशाला का आयोजन

बहराइच 31 जनवरी 2018 (लोक नाथ त्रिवेदी). स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छाग्राहियों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जनपद स्वच्छता समिति बहराइच द्वारा विकास भवन बहराइच में किया गया। कार्यशाला में जनपद के सभी विकास खंडो के स्वच्छाग्राही और सी एल टी एस की टीमों ने भाग लिया |


कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन का कार्य कर रहे लोगों से उनकी समस्याओं और निराकरण पर बात करते हुए जिला स्वच्छता प्रेरक विवेक अवस्थी ने बताया कि आप लोग छोटी छोटी बातों की शिकायत न करें और किसी भी समस्या को पहले ब्लाक स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास करें अगर आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तब जिला स्तरीय अधिकारीयों को अवगत करायें |अभी तक किये गए कार्यों की समीक्षा की गयी लोगों से कार्य प्रदर्शन भी कराया गया | स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जून 2017 से सी एल टी एस बिधा द्वारा कार्य कर रही सी एल टी एस की टीमों के साथ पहली बार जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने बैठक की जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक हमको लग रहा था कि जनपद में ओ डी एफ का कार्य अच्छे तरीके से हो रहा है इसलिए हमने आपलोगों को डिस्टर्व करना उचित नहीं समझा इसलिए आप लोगों के साथ हमने कोई बैठक नहीं की लेकिन तमाम शिकायतों के बाद हमें लगा कि आप लोगों के साथ मीटिंग जरुरी है इसलिए हमने इस कार्यशाला का आयोजन करवाया जिलाधिकारी ने कहा कि अब से आप लोगों के साथ माह में कम से कम दो बार हमारे साथ मीटिंग होती रहेगी अब किसी को भी कोई समस्या नहीं आयेगी |

जिलाधिकारी ने विकास खंड वार टीमों की समीक्षा की तथा उनकी समस्याओं को सुना और उनका निराकरण भी किया स्वच्छाग्राहियों को दी गई रफ क्वालिटी की नोटबुक पर नाराजगी जताते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि भविष्य में कोई भी प्रपत्र, नोटबुक, आदि बिना स्वच्छ भारत मिशन के लोगो के न हो और कल ही कम से कम 100 पृष्ठ की डायरी स्वच्छ भारत मिशन बहराइच के लोगो के साथ छपवाकर सभी स्वच्छाग्राहियों को उपलब्ध करवाई जाय जिससे वे गाँव में जाये तो डायरी देखकर ही लोगों को पता चल जाय की ये स्वच्छ भारत मिशन के लोग हैं | आगे बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सी एल टी एस टीमों में कोई परिवर्तन न किया जाय और गावं में जाने वाली टीम कम से कम 6 लोगों की हो तथा टीम में 2 महिला सदस्य अनिवार्य रूप से हों जो महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनको शौचालय के लिए प्रेरित करेंगी |

टीमों द्वारा गावं में इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा कि अक्टूबर 2014 से पहले निर्मल भारत के तहत बने शौचालय पूर्ण हैं या नहीं उनका उपयोग हो रहा है की नहीं और अक्टूबर 2014 के बाद 12000 रू प्रोत्साहन राशि वाले शौचालय 15 दिनों में बन जाने चाहिए | जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 10000 शौचालय मनरेगा से बनवाए गए हैं और 25000 मनरेगा शौचालय की धनराशि जनपद में है और 42000 प्रधानमंत्री आवास की धनराशि आहरित की जा चुकी है उन्होंने मनरेगा से भी शौचालय निर्माण पर बल दिया | टीमों को निर्देश देते हुए कहा कि टीमे गावं में इस बात को भी सुनिश्चित करेंगी कि गाँव में स्वच्छता समिति बनी है या नहीं सफाई कर्मी नियमित आता है कि नहीं | जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए घोषणा की कि जिस स्वच्छाग्राही द्वारा स्वप्रेरणा से लोगों द्वारा अपने संसाधन से 25 शौचालय निर्माण करवाए जायेंगे उस स्वच्छाग्राही को जिलाधिकारी की तरफ से एक स्मार्ट फोन दिया जायेगा इस घोषणा पर पूरा सभा कछ तालियों की गडगडाहट से गूँज उठा | बैठक को जिलाधिकारी अजय दीप सिंह के अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी ओ पी आर्य, जिला स्वच्छता प्रेरक विवेक अवस्थी, अपूर्वा गौरांग राठी, डी पी सी पंकज शर्मा, अभिषेक सिंह आदि ने भी संबोधित किया |